Monday, July 27, 2015

कलाम सर को सलाम……
उस ऊर्जा को सलाम ,उस सितारे को सलाम जिसने करोड़ों युवा सपनों को दिशा दी ! 
मैं धन्य हूँ जो कलाम के युग को जी सका ‪#‎अलविदा_मिसाइल_मैन‬

Shayari King -HD : ज्ञान का समंदर थे कलाम साहबएटमी कलंदर थे कलाम साहब...

Shayari King -HD : ज्ञान का समंदर थे कलाम साहबएटमी कलंदर थे कलाम साहब...: ज्ञान का समंदर थे कलाम साहब एटमी कलंदर थे कलाम साहब सादगी के साधक सरल व्यक्तित्व धुन के धुरंधर थे कलाम साहब शत-शत नमन
वो "कलाम" नहीं कमाल थे "मिसाइलमैन" वो बेमिसाल थे उनकी खूबियां करती रहेगीं पथ प्रदर्शन मेरा वो मेरी मातृभूमि की ढाल थे भावपूर्ण श्रद्धांजली
कलाम साहब मुस्कुराहट लिए आए,हमारी जिंदगी में मुस्कुराहट भरी,और मुस्कुराते हुए चले गए ,जिंदगी हो तो ऐसी ,कोई चाहकर भी आपसे नाराज नही हो पाया
"सपने वो नहीं जो आप सोते वक़्त देखते हैं, सपने तो वो होते है जो आपको सोने नहीं देते" -डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम
आज मौसम भी पूरा दिन रोया है मेरे देश ने कलाम खोया है..!!®
बहुत मुश्किल है कोई यूं वतन की जान हो जाए, तुम्‍हे फैला दिया जाए तो हिन्‍दोस्‍तान हो जाए.. श्रद्धांजलि डॉक्‍टल अब्‍दुल कलाम साहब
ज्ञान का समंदर थे कलाम साहब एटमी कलंदर थे कलाम साहब सादगी के साधक सरल व्यक्तित्व धुन के धुरंधर थे कलाम साहब शत-शत नमन
ना हिन्दू बनेगा ना मुसलमान बनेगा अगर इंसान की औलाद है तो तू केवल अब्दुल कलाम ही बनेगा सादर श्रृद्धासुमन

Sunday, July 26, 2015

कभी तो सुन ले मेरे दिल की आवाज़ ना बन सितमगर तू इतना अन्जान कि सुन ना सके मेरे दर्द को महसूस ना कर सके
तू गया तो संग ले गया मेरी मुस्कुराहटें मेरी आँखों का काजल मेरी शोख अदायें मेरे दिल का सुकून और दे गया यादें बेशुमार यादें और कुछ ज़ख़्म

लुटा चुका हूँ बहुत कुछ, अपनी जिंदगी में यारो, 
मेरे वो ज़ज्बात तो ना लूटो, जो लिखकर बयाँ करता हूँ.